दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमद पटेल के निधन पर सोनिया बोलीं- खो दिया वफादार साथी - sonia gandhi on ahmed patels death

यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी ईमानदारी और उनका समर्पण उनको दूसरों से अलग करता था.

sonia pays tribute to ahmad patel
सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद थे अहमद पटेल

By

Published : Nov 25, 2020, 9:35 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता.

सोनिया ने यह भी कहा कि पटेल का पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था.

उन्होंने एक शोक संदेश में कहा, अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.

अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का बुधवार तड़के निधन हो गया. अहमद पटेल को एक महीने पहले कोरेना हो गया था. जिस वजह से उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जिसके चलते उनका निधन हो गया है.

बेटे ने दी निधन की खबर

अहमद पटेल के बेटे फैजल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में कोरोना दोबारा तेजी से बढ़ रहा है इसलिए आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनावश्यक भीड़ ने जमा करें. पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी कांग्रेसियों ने अपना शोक व्यक्त किया है. वहीं, यूपीए चेयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अहमद पटेल के निधन पर शोक जाहिर प्रकट किया है.

पढ़ें:कांग्रेस के चाणक्य और सोनिया के भरोसेमंद माने जाते थे अहमद पटेल

सोनिया ने बताया वफादार सहयोगी

बता दें, अहमद पटेल का अंतिम संस्कार भरूच में उनके पैतृक गांव में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details