मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कांग्रेस ने पहल शुरू की. इसके तहत तीनों पार्टियों ने साझा बैठक की. हालांकि इस बैठक में एनसीपी नेता अजित पवार शामिल नहीं हुए.
बैठक से पहले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि अजित पवार आज होने वाली बैठक में नहीं आएंगे, अभी उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस व एनसीपी ने CMP को अंतिम रूप देने के लिए एक कमेटी गठन किया था.