दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र समीर - भाजपा में शामिल

आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र कर्नल समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल हो गए. जनार्दन द्विवेदी कांग्रेस में महासचिव के पद पर रह चुके हैं. उनके पुत्र ने कहा कि पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर वह भाजपा में शामिल हुए.

son-of-former-congress-senior-leader-janardan-dwivedi-join-bjp
कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र भाजपा में शामिल

By

Published : Feb 4, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:53 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व महासचिव व वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में वह भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि समीर द्विवेदी 2008 में वीआरएस ले चुके हैं. पहली बार वह किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं. अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने विकट परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर, असम सहित अन्य राज्यों में काम किया. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं.

जनार्दन द्विवेदी के पुत्र समीर भाजपा में शामिल.

समीर द्विवेदी ने कहा, 'मैं पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मैं बिना किसी शर्त के पार्टी में आया हूं, भारतीय जनता पार्टी मेरी पहली और आखिरी पार्टी होगी.'

इसे भी पढ़ें- अन्नाद्रमुक से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा भाजपा में शामिल हुईं

समीर ने साथ ही यह भी कहा, 'पीएम मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हुआ. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, आर्टिकल 35a हटाना, ट्रिपल तलाक बिल लाना, सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लाना, ये सब ऐतिहासिक निर्णय हैं और इसी से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हो गया.'

उन्होंने कहा कि इन फैसलों का कुछ राजनीतिक पार्टियां विरोध कर रही हैं, यह बहुत गलत है. ये सभी फैसले देशहित में हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details