नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर सबके लिए सवाल खड़ा कर दिया है. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि दिल्ली में कुछ असाधारण हो रहा है. उन्होंने भगवान से दिल्ली की रक्षा करने की प्रर्थना भी की.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में उछाल देखा जा रहा है. कुछ असाधारण हो रहा है. भगवान हमारी दिल्ली पर कृपा करें.'
केजरीवाल द्वारा किया गया ट्वीट. पढ़ें:दिग्विजय का रोड शो हुआ भगवा, साफा पहनकर पहुंचे पुलिसकर्मी
गौरतलब है केजरीवाल के इस ट्वीट का लोगों को मतलब तो समझ नहीं आया, लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा ने केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'अब यह साफ है. आम आदमी पार्टी दिल्ली जीत रही है.'
प्रीती शर्मा द्वारा किया गया ट्वीट. प्रीति शर्मा के इस ट्वीट के बाद ये साफ हुआ कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों को लेकर बात कह रहे थे और अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने दिल्ली में पार्टी की जीत की तरफ इशारा किया है.