नई दिल्ली :साल 2014 से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए जनता के साथ संवाद का माध्यम मात्र राजनीतिक रैलियां या फिर घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलना या जनहित के कार्यक्रमो और शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान अपनी उप्लब्धि बताना हुआ करता था. मगर 2014 के लोकसभा चुनाव में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया, उसके बाद से भाजपा ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीति में करना शुरू किया. भाजपा की आईटी सेल ने एक तरह से प्रचार माध्यमों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाकर दूसरी पार्टियों को सोशल मीडिया में पीछे छोड़ दिया और भारी भरकम मतों से जीतकर भाजपा सत्ता में भी आ गई. इसके बाद ही सभी पार्टियों में सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी और प्रचार की होड़ सी लग गई.
भारत में फेसबुक के सबसे ज्यादा 29 करोड़ यूजर्स हैं, अमेरिका में 19 करोड़, इंडोनेशिया में 14 करोड़, ब्राजील में 13 करोड़ और मैक्सिको में 8.9 करोड़ यूजर्स हैं. भारत में फेसबुक के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं और इस लिहाज से फेसबुक का बिजनेस सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स के सहारे है.