दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्फ की सफेद चादर देख रोमांचित हो रहे श्रद्धालु, भीषण सर्दी ने दी आहट

राज्य में लगातार बर्फबारी के कारण विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी के दरबार भी अछूता नही रहा. यहां इस वर्ष की सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है. माता का दरबार में हो रही बर्फबारी कारण करीब एक फीट तक की बर्फ जम गई है. जानें विस्तार से...

etv bharat
माता वैष्णो देवी धाम

By

Published : Dec 13, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:27 PM IST

जम्मू: वादियां बर्फ से गुलजार हो गई है. मौसम ने भी अपना रंगत बदल लिया है और सर्दी अपने पूरे शबाब है. ओलावृष्टी, बारिश और हवा की तीखी बयार लोगों को कड़कड़ाती ठंढ का आभास करा रही है. इसी तरह का विहंगम रूप हिम पर्वत के आंचल में बसे जम्मू कश्मीर राज्य में देखने को मिल रही है.

दरअसल कल से हो रहे राज्य में लगातार बर्फबारी के कारण विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी के दरबार भी अछूता नही रहा. यहां इस वर्ष की सर्दियों की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालु बेहद रोमांचित हैं. इसी के साथ भीषण सर्दी का भी आगाज हो गया है.

वीडियो

मौसम की अंगड़ाई की असर से माता के दरबार में हो रही बर्फबारी कारण करीब एक फीट तक की बर्फ जम गई . सफेद चादर के आगोश में प्रकृति अपना अलौकिक दृश्य भव्य स्वरुप में दिखा रही है.

इसे भी पढ़ें- उत्तरी भारत में बर्फबारी से बिगड़ा दिल्ली का मौसम, ठंड और बढ़ने के आसार

हालांकि मौसम के इस प्रतिकुल और विषम परिस्थिति के बावजूद भी धार्मिक यात्रा चल रही है और यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खुला है.

Last Updated : Dec 13, 2019, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details