उत्तरकाशी: दुर्लभ वन्य जीवों का घर कहे जाने वाले गंगोत्री नेशनल पार्क में एक बार फिर दुर्लभ वन्य जीव और उनके विचरण के पुख्ता साक्ष्य सामने आए हैं. स्नो लेपर्ड की गणना के प्रथम चरण की रेकी के दौरान जहां गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने दुर्लभ स्नो लेपर्ड के विचरण को अपने मोबाइल में कैद किया. वहीं इस वर्ष के रेकी अभियान पूरा होने बाद पार्क क्षेत्र में लगाए गए कैमरों से दुर्लभ वन्य जीवों की जानकारियां जुटाई गई, जिसमें दुर्लभ हिमालयी भूरा भालू की तस्वीरें सामने आई हैं.
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन बताया कि दो नवंबर से स्नो लेपर्ड की प्रथम गणना के तहत वन विभाग की चार टीमों ने पार्क के नेलांग, गौमुख और केदारताल में रेकी की. इस रेकी के दौरान पार्क कर्मचारियों ने हिमालय स्नो लेपर्ड के विचरण को अपने मोबाइल में कैद किया. जो कि स्नो लेपर्ड की गणना में भी सहयोगी साबित होगा. इसके साथ ही स्नो लेपर्ड के मुख्य भोजन भरल के झुंड भी अच्छी संख्या में देखने को मिले हैं.