नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने हैदराबाद मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे न्यायमूर्ति वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता वाले आयोग का कार्यकाल बढ़ा दिया है. यह जांच आयोग हैदराबाद में एक पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों की एक मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच कर रहा है.
शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने आयोग के आवेदन पर सुनवाई करते हुए उसका कार्यकाल बढ़ाने के बारे में आदेश पारित किया. आयोग ने इस आवेदन में अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए छह महीने का और समय मांगा था. शीर्ष अदालत ने आयोग का कार्यकाल छह महीने के लिए और बढ़ा दिया है.