दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

न्यू कोरोना स्ट्रेन के लिए 6 जांच घर चिह्नित, जायडस कैडिला ने तीसरे तरण के ट्रायल की अनुमति मांगी

भारत भर में छह प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी जांच की जाएगी. यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आने के बाद कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाए जाने यात्रियों के नमूने इन प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं. कोरोना से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी है.

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी जांच
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी जांच

By

Published : Dec 24, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद चिकित्सा सेवा देने वाले महकमों में सक्रियता बढ़ गई है. ताजा घटनाक्रम में अधिकारियों ने बताया है कि नए कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले लोगों के संबंध में समुचित जांच रिपोर्ट के लिए जीनोम अनुक्रमण परीक्षण किया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन का मामला सामने आने के बाद भारत के छह प्रयोगशालाओं में इससे जुड़ी जांच की जानी है.

नए कोरोना स्ट्रेन की जांच से इतर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका विकसित करने में जुटी जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी है. दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कहा कि कोविड-19 को लेकर उसका टीका 'जईकोव-डी' को पहले और दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण में सुरक्षित, कारगर और वायरस को लेकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पाया गया है.

गुरुवार को जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा, 'कंपनी का कोविड-19 के इलाज के लिये प्लाजमिड डीएनए टीका, जायकोव-डी को पहले ओर दूसरे क्लिनिकल परीक्षण में सुरक्षित और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पाया गया है. कंपनी अब जरूरी मंजूरी मिलने के बाद करीब 30,000 स्वयंसेवकों पर तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की योजना बना रही है.'

बयान के अनुसार जाइकोव-डी के दूसरे चरण का अध्ययन 1,000 स्वस्थ्य व्यस्क स्वयंसेवकों पर किया गया.

बयान में कहा गया है कि परीक्षण की समीक्षा स्वतंत्र डाटा सेफ्टी मॉनिटरिंग बोर्ड (डीएसएमबी) ने किया है और इस बारे में रिपोर्ट औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के पास जमा की गयी है.

जायडस ग्रुप के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि जाइकोव-डी ने दूसरे चरण के परीक्षण को पूरा कर लिया और इसे सुरक्षित और कारगर पाया गया है.

उन्होंने कहा, 'हम तीसरे चरण के क्लिनकल परीक्षण के लिये भी आशावान हैं. साथ ही हम इसके सफल परीक्षण के बाद टीके का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details