दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में BSP को बड़ा झटका, सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल - six bsp mlas join congress

राजस्थान में मायावती को बड़ा झटका लगा है दरअसल बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. जानें इस संबंध में मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या कुछ कहा...

6 बसपा विधायक कांग्रेस में शामिल

By

Published : Sep 17, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:14 PM IST

जयपुरः बहुजन समाज पार्टी के सभी छह विधायकों ने अपनी पार्टी का राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस में विलय करने के लिये एक पत्र राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा.

बता दें यह पत्र सोमवार रात को भेजा गया.

पत्र में विधायकों ने क्या कहा
पत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायकों ने कहा है कि वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर रहे है.

विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने बताया कि बसपा विधायकों ने उनसे मुलाकात की और विलय के बारे में एक पत्र उन्हें सौंपा.

बसपा के 6 विधायक
बसपा के छह विधायकों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद शामिल हैं.

अशोक गहलोत की सरकार होगी स्थिर
बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय से प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और अधिक मजबूत और स्थिर हो जाएगी.

कांग्रेस नेता ने दिया बयान
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, बसपा के सभी छह विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगातार संपर्क में थे और आज वे कांग्रेस के पाले में आ गए.

पढ़ेंः कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट नहीं देने के कारण BSP विधायक एन महेश पार्टी से निष्कासित

विधानसभा में अब भी कांग्रेस के 100 विधायक
प्रदेश की 200 सीटों वाली विधानसभा में अभी कांग्रेस के 100 विधायक हैं और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास एक विधायक है.

दो सीटें हैं खाली
सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 का बाहर से समर्थन प्राप्त है जबकि दो सीटें खाली हैं.

बसपा विधायकों ने थामा था कांग्रेस का दामन
राज्य में 2009 में भी अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल के दौरान, बसपा के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा था और तत्कालीन कांग्रेस सरकार को स्थिर बनाया था. उस समय सरकार स्पष्ट बहुमत से पांच कम थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details