दिल्ली

delhi

संरा कार्यालय तक मार्च के आह्वान संबंधी पोस्टरों के बाद श्रीनगर में पाबंदियां लागू

By

Published : Aug 23, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:49 PM IST

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तक मार्च के आह्वान संबंधी पोस्टरों के बाद श्रीनगर में पाबंदियां लागू कर दी गईं. दरअसल, पिछले सप्ताह कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी गई थी.

श्रीनगर में फिर से पाबंदियां लागू .

श्रीनगर: अलगाववादियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह के स्थानीय कार्यालय तक मार्च निकाले जाने के आह्वान संबंधी पोस्टर शहर में नजर आने के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में शुक्रवार को पाबंदियां लगा दीं.

पिछले सप्ताह कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी गई थी. सड़क पर लगे अवरोधकों को हटाने से शहर में लोगों तथा वाहनों की आवाजाही में तेजी आई थी. बहरहाल, यहां के बाजार, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं 18वें दिन भी बृहस्पतिवार को बंद रहीं.

देखें वीडियो.

श्रीनगर के कुछ स्थानों पर ऐसे पोस्टर नजर आए, जिनमें ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) समूह की ओर से, लोगों से संयुक्त राष्ट्र के सैन्य पर्यवेक्षक समूह के स्थानीय कार्यालय तक मार्च करने का आह्वान किया गया है. यह आह्वान जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के विरोध में किया गया है.

अलगाववादियों का दावा है कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त किया जाना इस मुस्लिम बहुल राज्य की जनसांख्यिकी में बदलाव की कोशिश है.

संवाददाता.

पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर कोई तीसरा पक्ष न करे हस्तक्षेप: मैक्रों

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को लाल चौक और सोनावर जाने से रोकने के लिए शहर में कई जगह अवरोधक और कंटीले तार लगाए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय यहीं है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

संवाददाता.

केंद्र सरकार ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान पांच अगस्त को समाप्त कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details