दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर: 15 दिन बाद खुला लाल चौक का रास्ता, हालात सामान्य - श्रीनगर के हालात

कश्मीर में हालात धीरे धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है.

15 दिन बाद खुला लाल चौक का रास्ता.

By

Published : Aug 20, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:01 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. श्रीनगर का दिल कहे जाने वाले लाल चौक अब कुछ एक वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है. लोग अपने घरों से निकल रहे हैं.

यहां पांच अगस्त से बैरीकेडिंग और फेंसिंग लगाई गई थी. लेकिन करीब 15 दिन बाद लाल चौक के दोनों तरफ रास्ते खोल दिए गए हैं.

देखें वीडियो.

लाल चौक से कंटीले तार हटा दिए गए हैं और उसके पास ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य है. इस बीच कल यानी बुधवार से घाटी में मिडिल स्कूल खुलेंगे. इससे पहले एक शीर्ष अधिकारियों ने बताया था कि घाटी में कानून-व्यस्था उल्लंघन की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

पढ़ें: सोशल मीडिया से आधार का लिंक जुड़े या नहीं, SC करेगा विचार

जम्मू-कश्मीर के सूचना एंव जनसंपर्क विभाग की निदेशक सैयद सहरीश असगर ने पत्रकारों बताया कि जम्मू क्षेत्र में कानून-व्यवस्था उल्लंघन की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details