दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी और अमित शाह को बताया दुर्योधन और दुशासन - सीताराम येचूरी का बीजेपी पर हमला

कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए भाजपा की तुलना महाभारत के कोरवों से की है. उन्होनों कहा कि जो हालत महाभारत में कोरवों की हुई थी वो अब यहां राजनीतिक महाभारत में हो रही है.

पीएम मोदी, सीताराम येचूरी और अमित शाह ( फाइल फोटो)

By

Published : Apr 26, 2019, 9:40 AM IST

कोलकाता: कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अमित शाह और नरेंद्र मोदी की तुलना महाभारत को कौरवों से कर डाली. येचुरी ने कहा कि जो दुर्दशा महाभारत में कौरवों की हुई थी, वहीं हालत मोदी-शाह की राजनीतिक महाभारत में होगी.

येचुरी ने कहा कि आपको 100 कोरवों में से सिर्फ दो भाईयों दुर्योधन और दुशासन के नाम याद हैं.

येचुरी ने आगे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आपको कितने लोगों के नाम याद हैं? मोदी और अमित शाह. उन्होने कहा जो हालत महाभारत में कौरवों की हुई थी वो अब यहां राजनीतिक महाभारत में हो रही है.

पढ़ें- PM मोदी को ममता का जवाब- उपहार, मिठाई भेजी होगी, लेकिन वोट नहीं दूंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details