दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसा : घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे विपक्ष के नेता सिद्धारमैया - DJ Halli and KG Halli

बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा हुई थी. इस मामले में आज विपक्ष के नेता सिद्धारमैया घटना स्थल पहुंचे.

bengaluru violence
बेंगलुरु हिंसा

By

Published : Sep 2, 2020, 3:11 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 11 अगस्त की रात भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर डीजे हल्ली और केजी हल्ली में हिंसा हुई थी, जिसके बाद आज कर्नाटक के विपक्ष नेता सिद्धारमैया स्थानीय नेताओं के साथ डीजे हल्ली और केजी हल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक राजनेता के रिश्तेदार द्वारा पोस्ट किए गए आपत्तिजनक मैसेज को लेकर पूर्वी बेंगलुरु में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. हिंसक भीड़ ने कांग्रेस विधायक अकांदा श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर एकत्र होकर पोस्ट के खिलाफ नारेबाजी की और आगजनी भी की.

घटनास्थल पर सिद्धारमैया

पढ़ें :- बेंगलुरु हिंसा मामले में एसडीपीआई के कार्यालयों पर छापेमारी

लोग श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने डीजे हल्ली, केजी हल्ली और पुलकेशी नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details