दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिब्बल का मोदी सरकार पर तंज - क्या यही लाने वाले थे?

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति लगातार गिरती जा रही है. टेलीकॉम सेक्टर घाटे में चला गया है. लोगों की नौकरिया जां रही हैं. उन्होंने कहा कि क्या हमें इसके लिए सरकार की तारीफ करनी चाहिए ? पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
कपिल सिब्बल

By

Published : Dec 2, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने देश की आर्थिक स्थिति पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर क्यों टेलीकॉम सेक्टर आठ लाख करोड़ के घाटे में हैं? उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. लेकिन असल कारण ये है कि उसकी नीतियां इस आर्थिक हालात के लिए जिम्मेवार हैं और सरकार इस पर चर्चा करने से बच रही है.

सिब्बल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राहुल बजाज पर दिए गए बयान को राष्ट्रीय हित में नहीं कहा. उन्होंने कहा कि राहुल बजाज ने कहा क्या है ? राहुल बजाज ने कहा कि उद्योगपति सरकार की आलोचना करने से डरते हैं. सरकार ने जिस तरह से लिचिंग के बारे में कुछ नहीं किया, वह गलत है. उन्होंने यह भी टिप्पणी की है जैसे प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे के बारे में बात की, वह भी सही नहीं था. क्या यह राष्ट्रीय हित है ? क्या गोडसे की तारीफ करनी चाहिए ? क्या आप सबकी तारीफ करनी चाहिए, कि किस तरह से आर्थिक स्थिति में वृद्धि हुई है?

देश की आर्थिक स्थिति पर बोलते सिब्बल

सिब्बल ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में लगभग 30 लाख लोगों की नौकरियां चली गई हैं. टेलीकॉम सेक्टर में आठ करोड़ लाख रुपए की मंदी है. पावर सेक्टर में पावर है, लोग उठा नहीं रहे हैं क्योंकि बाजार में मांग नहीं है.

पढ़ें :कपिल सिब्बल का तंज - सत्ता पर काबिज होना ही भाजपा का एकमात्र उद्देश्य

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि 60 महीने मे ऐसा बदलाव लाएंगे कि लोग चौकन्ना हो जाएंगे. क्या यही लाने वाले थे. यह सरकार किसी की बात नहीं सुनती, रात को काम करती है. शायद दिन में काम करे तो कुछ बदलाव हो.

Last Updated : Dec 2, 2019, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details