श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने लाखों प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर
लॉकडाउन अवधि के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो एक मई 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच संचालित की गईं, जो 63.19 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों में ले गईं.
श्रमिक स्पेशल
By
Published : Sep 23, 2020, 10:51 AM IST
|
Updated : Sep 23, 2020, 12:38 PM IST
हैदराबाद :कोरोना काल में श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने को लेकर राज्य सरकारों ने श्रमिक विशेष ट्रेनों की मांग की थी. सामान्य परिस्थितियों में ऐसी विशेष ट्रेनों को राज्य सरकार/किसी एजेंसी द्वारा या पूर्ण शुल्क दरों पर एक व्यक्ति द्वारा बुक किया जाता है, जिसमें दोनों दिशाओं के लिए सामान्य किराया, सेवा शुल्क, खाली ढुलाई शुल्क,डिटेंशन शुल्क आदि शामिल हैं.
यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान
श्रमिक स्पेशल की खास सुविधाएं भारतीय रेलवे ने केवल एक दिशा के लिए सामान्य किराये पर श्रमिक स्पेशल की बुकिंग की अनुमति दी. श्रमिक संचालन के लिए विशेष व्यवस्था, विशेष सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, रेक सैनिटाइजेशन, मुफ्त भोजन, पानी इत्यादि जैसी सुविधाएं इन ट्रेनों को चलाने की समग्र लागत में और इजाफा किया गया.
सुरक्षा को लेकर सचेत
यात्रियों से नहीं वसूला किराया रेलवे ने राज्य सरकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से श्रमिक विशेष ट्रेनों का किराया एकत्र किया है. रेलवे ने यात्रियों से सीधे कोई किराया नहीं वसूला.
व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध
श्रमिक स्पेशल ट्रेन का किराया एक मई 2020 से 31 अगस्त 2020 की अवधि के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकारों या राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों से एकत्र किया गया किराया लगभग 433 करोड़ रुपये है.
लॉकडाउन के दौरान चली श्रमिक स्पेशल
ट्रेनों के संचालन में होगा नुकसान रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर होने वाले खर्च का एक छोटा हिस्सा वसूल सकता है, जिससे इन ट्रेनों के संचालन में नुकसान होगा.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
राज्यों की तरफ से जाने वाली ट्रेनें
राज्य
ट्रेन के नंबर
गुजरात
1033
महाराष्ट्र
817
पंजाब
429
बिहार
294
उत्तर प्रदेश
376
दिल्ली
259
तमिलनाडु
292
कर्नाटक
295
तेलंगाना
166
राजस्थान
131
केरल
190
हरियाणा
101
आंध्र प्रदेश
69
अन्य राज्य
169
कुल
4621
राज्यों की तरफ आने वाली ट्रेनें
राज्य
ट्रेन के नंबर
उत्तर प्रदेश
1726
बिहार
1627
झारखंड
222
ओडिशा
244
पश्चिम बंगाल
284
मध्य प्रदेश
129
छ्त्तीसगढ़
95
असम
103
राजस्थान
55
मणिपुर
22
अन्य राज्य
114
कुल
4621
राज्यवार आंकड़े
क्र.न.
राज्य
कुल यात्री
1
आंध्र प्रदेश
104,915
2
असम
6,364
3
बिहार
282,147
4
चंडीगढ़ (यूटी)
22,742
5
छत्तीसगढ़
1,556
6
दिल्ली
308,181
7
गोवा
86,810
8
गुजरात
1,532,712
9
हरियाणा
154,014
10
हिमाचल प्रदेश
2,460
11
जम्मू-कश्मीर
44,730
12
झारखंड
1,691
13
कर्नाटक
417,378
14
केरल
310,142
15
मध्य प्रदेश
13,602
16
महाराष्ट्र
1,241,573
17
नागालैंड
1,600
18
ओडिशा
3,788
19
पुदुचेरी (यूटी)
3,535
20
पंजाब
528,587
21
राजस्थान
176,404
22
तमिलनाडु
396,916
23
तेलगांना
191,005
24
त्रिपुरा
22,434
25
उत्तर प्रदेश
438,390
26
उत्तराखंड
19,133
27
पश्चिम बंगाल
6,709
कुल
6,319,518
कोरोना काल में कई सारे प्रवासी मजदूर काफी कष्टों का सामना करते हुए पैदल ही घर को निकल लिए थे. क्योंकि उनका रोजगार समाप्त हो चुका था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने लोगों को घर वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी थी.