मुंबई : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा कि यदि समाज ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ आवाज उठाई होती, तो आज हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता.
गौरतलब है कि पांच जनवरी को जेएनयू परिसर में नकाबपोश हमलावरों द्वारा विद्यार्थियों पर हमला हुआ, जिसमें आईशी घोष भी घायल हो गईं थीं.
घोष ने मुंबई कलेक्टिव में एक परिचर्चा में वर्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए कहा, 'हमारे संविधान पर पहला हमला तब किया गया, जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया. यदि हमने आवाज उठाई होती हो तो हमें यह दिन नहीं नहीं देखने पड़ते.'