दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ेंगीं बिहार विधानसभा चुनाव - भाजपा में शामिल हुईं श्रेयसी सिंह

श्रेयसी सिंह ने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव मैदान में उरतेंगी, कहां से लड़ना है यह अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की राजनीतिक विचारधारा भाजपा से मिलती है, इसलिए मैं भाजपा में आई हूं.

shreyasi singh
shreyasi singh

By

Published : Oct 4, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/पटना:अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह रविवार को भाजपा में शामिल हो गईं. पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा मुख्यालय में सदस्यता ली. इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे. श्रेयसीपूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं.

'आत्मनिर्भर भारत अभियान को और सशक्त बनाऊंगी'
श्रेयसी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. पिछले छह साल में उन्होंने जो भी विकास के कार्य किए उससे मैं प्रभावित हूं. आत्मनिर्भर भारत अभियान को बिहार में मैं और सशक्त बनाऊंगी.

श्रेयसी सिंह लड़ेंगी बिहार विधानसभा चुनाव.

'विधानसभा चुनाव लड़ूंगी'
श्रेयसी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरूंगी, कहां से लड़ना है यह अभी तय नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की जो राजनीतिक विचारधारा है, जो मेरी विचारधारा है वह भाजपा से मिलती है, इसलिए भी मैं भाजपा में आई हूं.

श्रेयसी सिंह ने जेपी नड्डा से की मुलाकात.

जेडीयू का करूंगी समर्थन
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा है. मैं भाजपा में हूं, बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन है, इसलिए जेडीयू का समर्थन करूंगी.

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details