नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिरोध अभी भी जारी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त की दरअसल उन्होंने एक मशहूर कविता को ट्वीट किया-
'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती '
हम होंगे कामयाब..
जरूर होंगे... '
यह ट्वीट कर संजय राउत ने जताया है कि महाराष्ट्र में अब भी शिवसेना की सरकार बनने की आश धूमिल नहीं हुई है. बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय राउत महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उतार-चढ़ाव के दौरान शिवसेना का पक्ष रख रहें हैं.
पढे़ं : मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत लीलावती अस्पताल में भर्ती
दरअसल राउत बीते कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले राउत की लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि शिवसेना को मिला सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक का समय समाप्त होते ही राज्यपाल कोश्यारी ने सोमवार रात को ही राकांपा को न्योता दिया और पूछा कि क्या वह 'सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता' प्रदर्शित करना चाहती है.