नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस इतेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना का समर्थन करने की कोशिश कर रही है.
असदुद्दीन ने कहा कि, कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष के नाम पर किसी से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार थी. तथ्य यह है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना का समर्थन करने की कोशिश कर रही है, पार्टी के गुप्त रवैये के लिए एक वसीयतनामा है.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और शिवसेना दोनों दो समान प्रकृति वाले दल हैं. असद ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश से महाराष्ट्र के किसान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा और बिहार के चुनाव जीतने वाले एमआईएम के उम्मीदवारों ने नामपल्ली के दारुस्सलाम में एक बधाई बैठक आयोजित की.