नई दिल्ली: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह है. शिवसेना नेता का कहना है कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजेंगे.
शिवसेना ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा. उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का नाम होगा 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी'. इस गठबंधन का नेतृत्व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. आज उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. ठाकरे 1 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.