मुंबईः शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दल भाजपा को, उन्हें ‘झूठा साबित करने’ के प्रयास के लिए आड़े हाथ लिया और दावा किया कि अमित शाह के साथ उनकी बातचीत के दौरान पार्टी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद साझा करने पर सहमत हुई थी.
ठाकरे ने कहा कि वह अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बारे में किया वादा पूरा करेंगे. ठाकरे ने कहा कि उन्हें इसके लिए देवेंद्र फडणवीस या शाह की जरूरत नहीं है.
ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा अपना इस्तीफा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपने के कुछ ही देर बाद मीडिया को संबोधित किया। राज्यपाल ने फडणवीस से कहा कि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहें.
ठाकरे ने फडणवीस के इस दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी कि मुख्यमंत्री पद के ढाई ढाई साल बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था. ठाकरे ने एक बार फिर कहा कि उन्हें इससे ठेस लगी है कि भाजपा ने उन्हें एक झूठे के तौर पर पेश करने का प्रयास किया.
ठाकरे ने कहा कि उन्होंने 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के साथ बातचीत नहीं की क्योंकि वह यह बर्दाश्त नहीं कर सकते थे कि उन्हें झूठा कहा जाए.