दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे का जवाब- फडणवीस की उपस्थिति में सीएम पद पर हुआ था फैसला

शिवसेना ने देवेन्द्र फडणवीस का जवाब देते हुए कहा कि सीएम पद को लेकर उद्वव ठाकरे और अमित शाह के बीच बातचीत हुई थी. लेकिन आज वे मुकर रहे हैं. यह सचमुच हैरान करने वाला है. पढ़ें विस्तार से क्या कहा ठाकरे ने.

फडणवीस के बयान पर शिवसेना ने दिया जवाब

By

Published : Nov 8, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:53 PM IST

मुंबईः शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दल भाजपा को, उन्हें ‘झूठा साबित करने’ के प्रयास के लिए आड़े हाथ लिया और दावा किया कि अमित शाह के साथ उनकी बातचीत के दौरान पार्टी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का पद साझा करने पर सहमत हुई थी.
ठाकरे ने कहा कि वह अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे से राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बारे में किया वादा पूरा करेंगे. ठाकरे ने कहा कि उन्हें इसके लिए देवेंद्र फडणवीस या शाह की जरूरत नहीं है.

ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस द्वारा अपना इस्तीफा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपने के कुछ ही देर बाद मीडिया को संबोधित किया। राज्यपाल ने फडणवीस से कहा कि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहें.

ठाकरे ने फडणवीस के इस दावे पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी कि मुख्यमंत्री पद के ढाई ढाई साल बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था. ठाकरे ने एक बार फिर कहा कि उन्हें इससे ठेस लगी है कि भाजपा ने उन्हें एक झूठे के तौर पर पेश करने का प्रयास किया.

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के साथ बातचीत नहीं की क्योंकि वह यह बर्दाश्त नहीं कर सकते थे कि उन्हें झूठा कहा जाए.

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने फडणवीस के इस दावे से भी इनकार किया कि शिवसेना नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया.

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने मोदी पर निशाना नहीं साधा लेकिन राजग सरकार की समय समय पर नीतियों को लेकर आलोचना की.

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आए एक पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन राज्य में सरकार गठन को लेकर आगे का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा है.

भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है. इससे गतिरोध उत्पन्न हो गया है जबकि दोनों दलों के गठबंधन को कुल मिलाकर 161 सीटें आयी हैं. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 का है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details