मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बने एक साल हो गया है, जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना उसी दिन से कहा जा रहा था कि सरकार गिर जाएगी. मैं आज चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाइए. उन्होंने कहा, बिहार में कोविड-19 का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है कि हम राज्य में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं. वे कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है. आपका हिंदुत्व घंटियों और बर्तनों को बजाने के बारे में है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है.
ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू नियमों के चलते हर साल की तरह शिवाजी पार्क में यह आयोजन नहीं किया गया.
ठाकरे ने कहा आप बिहार में लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में बैठे हैं.