नई दिल्ली/मुंबई : शिवसेना ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है. इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार के वकील निशांत कटनेश्वर ने कहा है कि आज उन्हें सूचना मिली कि शिवसेना की ओर से राज्यपाल द्वारा उसके सरकार बनाने के दावे को खारिज करने के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई है. याचिका की एक कॉपी प्राप्त करनी होगी, उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे.
वहीं, इस मामले पर शिवसेना का कहना है कि उसे दावा पेश करने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया. जबकि भाजपा को 48 घंटे का समय मिला था. शिवसेना ने राज्य में राष्ट्रपति शासन को चुनौती दी है.
शिवसेना राज्यपाल के निर्णय के खिलाफ मंगलवार को ही कोर्ट में सुनवाई की मांग कर रही थी. हालांकि कोर्ट के बंद हो जाने के कारण सुनवाई होना असंभव प्रतीत हो रहा है. कोर्ट की तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जहां पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया.