नई दिल्ली: भारतीय सेना को लेकर किये गए आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में जेएनयू की छात्रा शेहला राशिद की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दी गई शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर ली है.
दरअसल, 5 अगस्त को भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर के वहां बड़ी संख्या में सेना की तैनाती कर दी थी. इस पर जेएनयू से पीएचडी कर रही और जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला रशीद ने एक ट्वीट किया.
बता दें कि18 अगस्त को शेहला ने अपने ट्वीटर हैंडल से कश्मीर को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें से दो ट्वीटस में उन्होंने सेना के खिलाफ आपत्तिजनक आरोप लगाए. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से इसे लेकर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक शिकायत दी थी और शेहला के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की थी.