दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ढहा - पुल उद्घाटन से पहले नदी में बहा

मध्य प्रदेश के सिवनी में हो रही लगातार बारिश ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. बता दें कि जिले में तीन करोड़ सात लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ पुल रविवार को जलसमाधि लेता नजर आया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

shed-before-crores-cost-bridge-inauguration-in-seoni
उद्घाटन के पहले ही बहा पुल

By

Published : Aug 30, 2020, 9:15 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला है, जहां करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरानी की बात यह है कि पुल करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था. टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां नदी के बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि यह पुल तीन करोड़ सात लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था. पुल निर्माण का कार्य एक सितंबर 2018 को शुरू हुआ था. निर्माण पूर्ण होने की तारीख 30 अगस्त तय की गई थी. पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे थे. लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता, 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात पुल ने जलसमाधि ले ली.

उद्घाटन के पहले ही बहा पुल

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो

कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा क्षेत्र में बना था, जहां के विधायक बीजेपी के राकेश पाल हैं. देखना यह है कि पुल निर्माण एजेंसी पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या महज खानापूर्ति होती है.

बता दें कि बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे. पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी जा रहा था. वहीं जब रविवार सुबह पानी कम हुआ, तो ये पुल जलसमाधि लेता हुआ नजर आया. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक एक दिन की सामान्य बारिश 0.42 इंच से 397 फीसदी ज्यादा बरिश हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details