दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता शशि थरूर का 'शेक्सपियर' अवतार, फोटो वायरल - शशि थरूर ट्विटर

कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में उन्हें शेक्सपियर के रूप में दिखाया गया है. जानें इसे देख शशि थरूर ने क्या किया.

फोटो सौ. (@ShashiTharoor)

By

Published : Aug 11, 2019, 2:47 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें उन्हें शेक्सपियर के रूप में दिखाया गया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शशि थरूर शेक्सपियर जैसे दिख रहे हैं.

शशि थरूर का ट्ववीट.

दरअसल, किसी ने सोशल मीडिया पर शशि थरूर की इस तरह की तस्वीर बनाकर उसे वायरल कर दिया था. जब शशि थरूर को ये बात पता चली तो वो इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस दिलचस्प तस्वीर को शेयर कर डाला.

पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष

उन्होंने लिखा, 'आज व्हॉट्सऐप पर सर्वाधिक प्रशंसापूर्ण तस्वीर शेयर की जा रही है. हैरत है कि किसी ने मुझे शेक्सपियर बनाने के बारे में सोचा और फिर इसे बनाने की जहमत उठाई!' उन्होंने लिखा, 'जिसने भी इसे बनाया उसको धन्यवाद.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details