नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें उन्हें शेक्सपियर के रूप में दिखाया गया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शशि थरूर शेक्सपियर जैसे दिख रहे हैं.
दरअसल, किसी ने सोशल मीडिया पर शशि थरूर की इस तरह की तस्वीर बनाकर उसे वायरल कर दिया था. जब शशि थरूर को ये बात पता चली तो वो इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस दिलचस्प तस्वीर को शेयर कर डाला.