मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वे आगामी 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वे कभी उसके सदस्य नहीं रहे हैं.
पवार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण वे आगामी लगभग एक महीने की अवधि में दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, या वे पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं है.
बकौल शरद पवार, तमाम बातों पर स्पष्टीकरण देने के लिए वे खुद 27 सितंबर की दोपहर दो बजे मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जाएंगे.
बता दें कि ED ने मंगलवार शाम शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार व अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है जिसमें बैंक के पूर्व अध्यक्षों, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों का नाम शामिल था.