दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार ED के समक्ष 27 सितंबर को पेश होंगे

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वे आगामी 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि सहकारी बैंक घोटाला मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वे कभी उसके सदस्य नहीं रहे हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

शरद पवार

By

Published : Sep 25, 2019, 4:18 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:43 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि वे आगामी 27 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने बताया कि महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वे कभी उसके सदस्य नहीं रहे हैं.

पवार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण वे आगामी लगभग एक महीने की अवधि में दौरे पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, या वे पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं है.

प्रेस वार्ता करते शरद पवार

बकौल शरद पवार, तमाम बातों पर स्पष्टीकरण देने के लिए वे खुद 27 सितंबर की दोपहर दो बजे मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में जाएंगे.

बता दें कि ED ने मंगलवार शाम शरद पवार, उनके भतीजे अजीत पवार व अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है जिसमें बैंक के पूर्व अध्यक्षों, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों का नाम शामिल था.

प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाला मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (NCP) के नेता प्रमुख शरद पवार ,उनके भतीजे अजीत पवार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

अधिकारियों के मुताबिक पुलिस की एफआईआर के साथ साथ प्रवर्तन निदेशालय की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर), केंद्रीय एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि इस मामले का पंजीकरण ऐसे समय में हुआ है जब अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने आगामी 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के मतदान कराने का एलान किया है. नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details