दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बालाकोट स्ट्राइक पर बोले पवार, हमला पाक में नहीं कश्मीर में हुआ

पीएम ने अपने एक बयान में कहा था कि आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे. पीएम के इसी बयान पर शरद पवार ने पलटवार किया है. जानें पीएम के बयान पर पलटवार में पवार ने क्या कुछ कहा....

By

Published : Jun 9, 2019, 8:40 PM IST

पीएम पर शरद पंवार का पलटवार

मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम की घर में घुसकर मारने वाली टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही कश्मीर में हुई थी, न कि पाकिस्तान में. दरअसल लोकसभा चुनाव के प्रचार के समय पीएम ने कहा था कि हम आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे. शरद पवार ने पीएम के उसी बयान पर पलटवार किया है.

पीएम के बयान पर तंज कसते हुए पवार ने कहा कि, सांस्कृतिक संप्रदायवाद ने सत्तारूढ़ भाजपा को राजनीतिक लाभ पहुंचाया है.

उन्होंने कहा कि एक समुदाय का दूसरे समुदाय के खिलाफ होना देश के सामाजिक सौहार्द के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

पढ़ेंः PM मोदी- बालाकोट मैंने नहीं, देश के जवानों ने किया

पीएम मोदी का आतंकियों को घर में घुसकर मारने वाला बयान एयरस्ट्राइक के बाद आया था, जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के शिविर पर कार्यवाही की थी.

बता दें भारत ने यह कार्यवाही सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद की थी. आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे.

शरद पवार ने अपने कार्यालय से फेसबुक लाइव चैट के जरिए जनता से बात की.

उन्होंने कहा कि 'यह हमला पाकिस्तान में नहीं हुआ था, बल्कि कश्मीर में हुआ था और कश्मीर भारत का हिस्सा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details