नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि देश बीजेपी सरकार का विकल्प चाहती है.
पवार ने बुधवार को यहां मीडिया से कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक गठबंधन का माहौल पूरे देश में बन रहा है, इसका एहसास देश के कुछ हिस्सों मे बन रही भावनाओं में भी देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर चल रहे गतिरोध के मद्देनजर विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.
संयुक्त विपक्ष की राष्ट्रपति से मुलाकात के सवाल पर पवार ने कहा कि यह विपक्षी दलों के एक साथ आने का संकेत है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि थोड़े समय के बाद ही विपक्षी पार्टियों का एक संगठन देश के सामने आ जाएगा, जो बीजेपी का विकल्प साबित होगा.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी की चुनौती - महिला सुरक्षा व बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करें पीएम मोदी
एक अन्य सवाल के जवाब में एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह अनुमानित था कि कुछ निश्चित क्षेत्रों में इसका कड़ा विरोध होगा, जो हो भी रहा है, जिसमें बीजेपी शासित राज्य असम भी शामिल है.
वहीं दूसरी तरफ एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि अगर कोई राज्य इस कानून को अपने यहां लागू करता है तो यह अव्यवहारिक होगा, उन्होंने सवाल किया कि आखिर कितने लोगों को हिरासत केंद्रों में रखा जा सकता है.