दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : इमारत ढहने से एक की मौत, रेस्क्यू जारी, शाह ने जताया दुख

महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई है. महाड तहसील में हुई इस घटना में 50-70 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के दौरान 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है.

रायगड में गिरी बहुमंजिली इमारत
रायगड में गिरी बहुमंजिली इमारत

By

Published : Aug 24, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:58 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना महाड तहसील में हुई है. इमारत के मलबे में 50-70 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

घटनास्थल का वीडियो

इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'महाराष्ट्र के रायगड जिले में इमारत का ढहना बेहद दुखद है. हरसंभव मदद करने के लिए एनडीआरफ के महानिदेशक से बात की है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच रही है. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'

घटना को लेकर महाराष्ट्र की राज्यमंत्री अदिति एस तटकरे ने कहा है कि रायगड जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत की तीन मंजिलें ढह गईं. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि 15 लोगों को बचाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के हिलने पर उसमें रहने वाले लोग बाहर की ओर निकल भागे.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details