नई दिल्लीः भाजपा में दूसरी पार्टी के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है.तेलंगाना के नेता अनु गला पिद्दी रेड्डी, सुरेश रेड्डी, बोडा जनार्दन शेख रहनतूलला , पी शाबिर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. ये सभी नेता अलग-अलग पार्टियों से हैं.
भाजपा के महासचिव पी मुरलीधर राव ने इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. साथ ही उन्होंने तेलंगाना सरकार पर जमकर हमला भी बोला.
टीआरएस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पी मुरलीधर राव ने दिया भाषण, देखें वीडियो.. उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब तेलंगाना का गठन हुआ था, तो टीआरएस आम लोगों के लिए काफी कार्य कर रही थी, मगर धीरे-धीरे टीआरएस के नेताओं पर सत्ता इतनी प्रभावी हो चुकी है कि वह धीरे-धीरे निरंकुश और अलोकतांत्रिक होते जा रहे हैं, और यही वजह है कि टीआरएस के नेताओं की लोकप्रियता काफी कम होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी आने वाले दिनों में कई और नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें चुनाव में मिली करारी हार के बाद चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी को भी बड़ा झटका लगा. पिछले सप्ताह टीडीपी के चार राज्यसभा सांसदों ने भाजपा को ज्वाइन कर लिया.
पार्टी सांसद वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेश, जीएम राव और सीएम रमेश ने वेंकैया नायडू से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.
टीआरएस के ज्यादातर नेताओं ने भाजपा को ज्वाइन किया और कहा कि वह टीआरएस के लोकतांत्रिक शासन से नाराज होकर भाजपा में आ रहे हैं.
पढ़ेंः BJP में शामिल हुए TDP सांसद वाईएस चौधरी, कहा- 2018 में ही दे दिया था इस्तीफा
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार दक्षिण भारत के राज्यों में बढ़ती जा रही है और इसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा.