लखनऊ : हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सात साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गांव में आई बारात में शामिल होने के लिए बच्ची गई थी, जहां पर युवक अपने ममरे भाई की शादी में आया था. यहां से युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी.