बेंगलुरु: लॉकडाउन के बाद कर्नाटक में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है. एक ओर महामारी के बाद आई आर्थिक मंदी, वहीं दूसरी ओर हनी ट्रैप का शिकार होते सॉफ्टवेयर कंपनियों के कर्मचारी. बता दें कर्नाटक में इन दिनों एक बार फिर हनी ट्रैप गैंग सक्रिय होता नजर आ रहा है. महादेवपुर पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं.
दरअसल इस गैंग का शिकार हुए एक अज्ञात सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मामले की जानकारी व्हाइफील्ड की महादेवपुरा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने महादेवपुरा के पास एक घर को निशाना बना कर छापा मारा और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि यह गैंग शहर के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनियों के कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहा था. गिरोह पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को लक्षित करता था और उसके बाद उन्हें सुंदर लड़कियों की आड़ में हनीट्रेप की जाल में फंसाता था. गिरोह बाद में अपने शिकार की आपत्तीजनक वीडियो बनाकर कर्मचारी को धमकाता था. इतना ही नहीं यह गिरोह खुद को सरकारी अधिकारी बताकर ठगने का काम करते थे.