नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि नगा समूहों के साथ समझौता करने से पहले सभी हितधारकों से बात की जाएगी. गृह मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया में ऐसी अफवाहें हैं कि नगा समझौता हो चुका है, और जल्द ही इसका एलान किया जाएगा.
बकौल गृह मंत्रालय, इन अफवाहों से देश के कुछ हिस्सों में चिंता और घबराहट है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
इन खबरों को लेकर गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नगा समूहों के साथ किसी भी अंतिम समझौते से पहले असम, मणिपुर और अरुणाचल के हितधारकों के साथ विचार किया जाएगा.
इससे पहले खबरों के मुताबिक नगालैंड में सात दशक पुरानी उग्रवाद समस्या के अंतिम समाधान निकालने के लिए 29 अक्टूबर तक गतिरोध बरकरार रहने की बातें सामने आई थी. खबरों के मुताबिक 29 अक्टूबर को दूसरे दिन की वार्ता की गई.
केंद्र के वार्ताकार और राज्यपाल आर एन रवि ने एनएससीएन-आईएम और सात संगठनों के शीर्ष संगठन के साथ अलग-अलग वार्ता की. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.