नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि हम वैश्विक समुदाय को टीके प्रदान करने के आपके दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हैं. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, आपके नेतृत्व और समर्थन के लिए धन्यवाद. बता दें कि हाल में ही उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया था.
अदार पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा हम वैश्विक समुदाय को टीके प्रदान करने के आपके दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हैं. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, आपके नेतृत्व और समर्थन के लिए धन्यवाद. यह स्पष्ट है कि भारत के लिए आपकी सभी व्यवस्थाएं लोगों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगी.
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को ऑनलाइन संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि विश्व के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के तौर पर आज मैं वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं. भारत की वैक्सीन का उत्पादन और वैक्सीन वितरण क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी.