मुंबई: सकारात्मक घरेलू रुख के बीच एचडीएफसी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 128.57 अंकों की तेजी के साथ 40,599.35 पर कारोबार कर रहा था.
एक समय , सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
बाद में यह 50.45 अंकों या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 40,520.23 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 34.55 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000.60 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सुबह नौ बजे निफ्टी बढ़त के साथ 12,021.10 पर खुला.
बाद में यह 11.20 अंकों या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 11,977.25 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी और आईटीसी में तेजी देखी गई.