दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिकॉर्ड उंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार - sensex at record height nifty also crosses

सप्‍ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 7, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:15 PM IST

मुंबई: सकारात्मक घरेलू रुख के बीच एचडीएफसी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 128.57 अंकों की तेजी के साथ 40,599.35 पर कारोबार कर रहा था.

एक समय , सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

बाद में यह 50.45 अंकों या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 40,520.23 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 34.55 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000.60 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सुबह नौ बजे निफ्टी बढ़त के साथ 12,021.10 पर खुला.

बाद में यह 11.20 अंकों या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 11,977.25 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी और आईटीसी में तेजी देखी गई.

बीएसई के 30 शेयर

वहीं, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हिंदुलीवर में गिरावट देखी गई.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 221.55 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रीयल एस्टेट कंपनियों को बुधवार को बड़ी राहत देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:तिमाही नतीजे: टाटा स्टील की आय में गिरावट लेकिन 3,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी पड़ी 1,600 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिये 25,000 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने का निर्णय किया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों का उद्योगों पर सकारात्मक असर होगा. इसके अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी आई है.

Last Updated : Nov 7, 2019, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details