दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज चुनेंगे विधायक दल का नेता - legislature party leader in Maharashtra

महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज विधायक दल का नेता चुनेंगे. शिवसेना के एक नेता ने कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आहूत की गयी है. शिवसेना राज्य में भाजपा के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है. पढे़ं पूरा विवरण....

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे.

By

Published : Oct 30, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:05 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायक आज विधायक दल का नेता चुनेंगे. बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले सप्ताह घोषित हुए थे.

शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कहा कि इस संबंध में एक बैठक मध्य मुंबई स्थित शिवसेना भवन में आहूत की गयी है.

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना का अगली सरकार में सत्ता बंटवारे को लेकर सहयोगी भाजपा के साथ 24 अक्टूबर से ही खींचतान चल रहा है, जब चुनाव परिणाम घोषित हुए थे.

शिवसेना भाजपा के साथ समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही है.

वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे निवर्तमान विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता हैं.

एक अन्य घटनाक्रम में भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया.

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दो निर्दलीय विधायकों - मंजुला गावित (साकरी) और चंद्रकांत निंबा पाटिल (मुकतैननगर) ने बुधवार को ठाकरे से मुलाकात के बाद शिवसेना को समर्थन देने की घोषणा की.

पढ़ें :कांग्रेस बोली - ध्यान करने विदेश गए राहुल

उल्लेखनीय है कि पाटिल ने हाल के चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से की पुत्री रोहिणी खड़से को हराया है. शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें जीती हैं और अब तक गावित और पाटिल सहित छह विधायकों का समर्थन हासिल कर चुकी है.

इससे 288 सदस्यीय विधानसभा में उसकी संख्या बढ़कर 62 हो गई है.

पढे़ं :INX केस : दिल्ली की अदालत ने चिदंबरम को 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीतने वाली भाजपा को कम से कम छह विधायकों का समर्थन हासिल है. इनमें अधिकतर पार्टी के बागी हैं, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

ज्ञातव्य है कि भाजपा और शिवसेना के बारी..बारी से मुख्यमंत्री के मुद्दे पर वाकयुद्ध चल रहा है.

ठाकरे का दावा है कि ऐसी व्यवस्था पर उस फार्मूले के दौरान सहमति बनी थी, जिस पर उनके, फडणवीस और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच 2019 चुनाव से पहले चर्चा हुई थी,

हालांकि फडणवीस के इस बयान से नाराज होकर ठाकरे ने भाजपा के साथ सत्ता बंटवारे को लेकर बातचीत रद्द कर दी थी कि शिवसेना को कभी भी समान अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details