श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान एक आतंकवादी की मौत हो गई. सेना के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
सेना अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वाटरगाम शहर में यह मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों का अभियान खत्म हो गया है लेकिन आतंकवादी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
पढ़ें-विश्व हिन्दू परिषद ने की चुनाव आयोग से महबूबा मुफ़्ती और अब्दुल्ला की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप
वहीं, जम्मू कश्मीर के अंनतनाग जिले में शेख जेन उद्दीन वली के उर्स के दौरान कुछ लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया. जिसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया.
घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे.
काफी देर तक पत्थरबाजों के साथ झड़प के बाद सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके बाद हालात पर काबू कर लिया गया.