मुंबई : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 44 भारतीय जायरीनों का दूसरा दल कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से स्वदेश लौट आया है. एक अधिकारी ने बताया कि ईरान में फंसे भारतीय जायरीनों को ले कर 'ईरान एयर' का विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई में उतरा.
ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है.
जयशंकर ने ट्वीट किया, '44 भारतीय जायरीनों का जत्था ईरान से आज आ गया. बाकी लोगों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं. ईरान में भारतीय दूतावास और हमारा चिकित्सा दल बेहतर काम कर रहा है. हम ईरानी अधिकारियों और उनकी एयरलाइन्स के सहयोग की सराहना करते हैं.'
बता दें कि ईरान से 58 भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था मंगलवार को लौटा था.