दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा-जदयू के बीच 50-50 का फार्मूला, तय होंगी लोजपा की सीटें - सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में भाजपा और जदयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गयी है.

seat sharing
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 4, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली/पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, सुशील मोदी के अलावा जीतन राम माझी भी मौजूद हैं.

सीटों का मसौदा तैयार
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में भाजपा और जदयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गयी है. दिल्ली से मिली जानकारी के अुनसार आज देर शाम तक सीट बंटवारे का विधिवत एलान भी कर दिया जाएगा.

पढ़ें: पंजाब : कृषि कानूनों के विरोध में राहुल करेंगे 'खेती बचाओ यात्रा'

एलजेपी पर भी चर्चा
चिराग पासवान के तरफ से लगातार बनाए जा रहे दबाव और नीतीश कुमार पर दिए जा बयानों को लेकर भी चर्चा हुई है. जदयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू और भाजपा के बीच 50-50 सीटों का बंटवारा हुआ है. जदयू के तरफ से इस बात को साफ कर दिया गया है कि इस बंटवारे के बाद भाजपा और लोजपा के बीच जो भी समझौता हो उससे उसे कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details