नई दिल्ली/पटना :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, सुशील मोदी के अलावा जीतन राम माझी भी मौजूद हैं.
सीटों का मसौदा तैयार
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में भाजपा और जदयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गयी है. दिल्ली से मिली जानकारी के अुनसार आज देर शाम तक सीट बंटवारे का विधिवत एलान भी कर दिया जाएगा.