दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में खुले स्कूल-कॉलेज, जानें कैसी रही छात्रों और शिक्षकों की मौजूदगी - jammu kashmir administration

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आज से 190 स्कूलों को शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. जहां जम्मू में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल जाते देखे गए तो वहीं, श्रीनगर में अभी भी स्कूलों में छात्र नहीं आ रहे हैं.

जम्मू में छैत्रों की चहल पहल तो विरान पड़े कश्मीर के स्कूल

By

Published : Aug 19, 2019, 2:07 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:26 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज से फिर से स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने 190 स्कूल खोलने का फैसला किया है. प्रशासन ने कहा कि धीरे-धीरे कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. हालांकि, श्रीनगर में अभी भी स्कूलों में छात्र नहीं आ रहे हैं.

जम्मू में चहल पहल तो कश्मीर वीरान

श्रीनगर के करानगर कैसेट स्कूल के बाद जब हमारे संवाददाता ने घाटी के बाकी स्कूलों का दौरा किया तो वहां उन्हे सभी स्कूल बंद मिले और वहां केयर टेकर भी मौजूद नहीं थे. इस वजह से किसी से बात नहीं हो पाई.

श्रीनगर हैदरपुरा इलाके के सरकारी स्कूल में अध्यापक तो मौजूद रहे लेकिन छात्र नहीं आए. पाबंदियों के चलते यातायात सुविधा पूरी तरह से बहाल नहीं है. इस कारण अध्यापक और छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं.

स्कूल जाते छात्र-छात्राएं

जम्मू में सामान्य हो रहे हालात
जम्मू के राजौरी जिले में स्कूल फिर से खोले गए हैं. भारी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल जाते देखे गए. बहुत दिनों बाद स्कूल जा रहे छात्र बेहद उत्साहित दिखे.

नियोजन और विकास प्रमुख रोहित कंसल ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आज से 190 स्कूल फिर से खुलेंगे. जिन क्षेत्रों में स्कूल खोले जाएंगे, उनमें लजान, संगरी, पंथाचौक, नौगाम, राजबाग, जवाहर नगर, गगरीबल, धरा, थेड़, बट्टालमू और शाल्टेंग शामिल हैं.

कंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे पास अकेले श्रीनगर जिले के 190 से अधिक प्राथमिक विद्यालयों को फिर से खोलने की योजना है.' उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेशों में ढील देने और छूट प्रदान करने की प्रक्रिया रविवार को भी जारी रही.

पढ़ें-'कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये बंद की गईं संचार सेवाएं'

कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं
कंसल ने कहा कि रविवार को 50 पुलिस स्टेशनों में राहत प्रदान की गई थी जबकि शनिवार को 35 पुलिस स्टेशनों में छूट की अवधि छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में छूट प्रदान की गई थी, वहां से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

राजौरी में स्कूली छात्राएं

दूरसंचार पर काम हो रहा है
कंसल ने कहा कि सरकार सभी लैंडलाइन को जल्द से जल्द अपनी पूर्ण कार्यक्षमता के लिए बहाल करेगी. उन्होंने कहा, 'कश्मीर घाटी में एक्सचेंजों के काम को बहाल करने के लिए बीएसएनएल के अधिकारी और तकनीशियन लगातार काम कर रहे हैं.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details