दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान बाढ़: स्कूल में फंसे मासूमों समेत 254 लोगों को किया गया रेस्क्यू - राजस्थान में बाढ़

राजस्थान में प्रताप सागर बांध के 14 गेट खोले जाने के बाद चित्तौड़गढ़ रावतभाटा राजमार्ग अवरुद्ध चल रहा है. वहीं नवनिर्मित पावला पुलिया पर भी पानी भरा हुआ है. ऐसे में आदर्श विद्या मंदिर के बच्चे स्कूल में ही कैद होकर रह गए. आज इन बच्चों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया और बच्चों की जान बचाई. पढ़ें पूरी खबर...

स्कूल में फंसे मासूमों की बचाई जान

By

Published : Sep 16, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:04 PM IST

चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अचानक कोटा आगमन के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया और स्कूल में फंसे बच्चों समेत 254 लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं जब तीन दिन बाद बच्चों ने बाहर की दुनिया देखी तो परिजनों की जान में जान आई.

बता दें कि प्रताप सागर बांध के 14 गेट खोले जाने के बाद चित्तौड़गढ़ रावतभाटा राजमार्ग अवरुद्ध चल रहा है. वहीं नवनिर्मित पावला पुलिया पर भी पानी भरा हुआ है. ऐसे में आदर्श विद्या मंदिर के बच्चे स्कूल में ही कैद होकर रह गए हैं. इनके लिए ग्रामीणों ने खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है.

सूचना के घंटों बाद भी प्रशासन ने इन बच्चों को निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. यहां तक की प्रशासन ने स्कूल में फंसे बच्चों के लिए खाने-पीने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं की है.

स्कूल में फंसे मासूमों समेत 254 लोगों की बचाई जान

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा दौरे पर होने की सूचना के बाद प्रशासन ने स्कूल में फंसे बच्चों को निकालने के लिए आदेश जारी किया. इसके बाद आपदा सचिव के निर्देशों के बाद जिला कलेक्टर स्वर्णकार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम भी रावतभाटा पहुंच गई. लेकिन स्कूल के चारों ओर मार्ग बंद होने के कारण दोनों ही टीमों ने संयुक्त तौर पर रेस्क्यू अभियान चलाया.

पढ़ें:आंध्र प्रदेश : गोदावरी नदी में पलटी नाव, 12 लोगों की मौत

इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मध्य प्रदेश के सिंगरौली होते हुए वैष्णो गढ़ पहुंची और वहां से बड़वा का खाल और मोतीपुरा नाला को अपने अभियान का हिस्सा बनाया. दोनों ही टीमों ने पहले प्रयास के तौर पर कुछ ट्रैक्टर और निजी बस मंगवाई.

इसमें प्रयोग के तौर पर ट्रैक्टरों के पीछे बसों को रखा गया और धीरे-धीरे बसों को पानी के बाहर निकाला गया. वहीं जब यह प्रयोग सफल रहा तो बाद में बच्चों को स्कूल बस में बैठाया गया.

वहीं इस रेस्क्यू अभियान में दोनों टीमों के साथ में ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालने में मदद की और बच्चों को सुरक्षा के साथ दूसरे छोर पर पहुंचाया. जानकारी के अनुसार 254 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.

बता दें, रेस्क्यू अभियान में करीब चार घंटे तक दोनों टीमों ने कड़ी मेहनत की. इसके बाद अब रेस्क्यू किए गए बच्चों को सिंगरौली होते हुए ताल और वहां से रावतभाटा पहुंचाया जा रहा है. जहां बच्चों के माता-पिता उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details