नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत शिकायत निवारण व्यवस्था को लागू करने के बारे में उठाए गए कदमों की जानकारी राज्य सरकारों से मांगने का निर्णय किया है.
प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई तथा न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने कहा, 'हम उस बारे में (भूख से मौत) कुछ नहीं कहना चाहते.'
पीठ ने सभी राज्यों को नोटिस जारी कर कानून के तहत सभी को भोजन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम और शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में बताने के लिए कहा.
पीठ ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद तय की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा, 'हमने एक राज्य में जांच की और पाया गया कि यह भूख के कारण मौत का मामला नहीं था.'