नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की याचिका खारिज कर दी है. कुमार 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. स्वास्थ्य के आधार पर इन्होंने अंतरिम जमानत की मांग की थी.
मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, 'माफ करना! हम इच्छुक नहीं हैं.'
कुमार की ओर से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने दलील दी कि कुमार को स्वास्थ्य आधार पर अंतरिम जमानत दी जाए क्योंकि वह 20 महीने से जेल में हैं और उनका लगभग 16 किलो वजन कम हो चुका है. उन्हें पुरानी बीमारियों से उबरने की जरूरत है.