नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार को कुवैत में फंसे भारतीय मजदूरों को देश वापस ले आने का तरीका खोजने का आदेश दिया है. कुवैत में फंसे ज्यादातर मजदूर तमिलनाडु के हैं.
न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ कोविड-19 महामारी के दौरान विदेश में फंसे लोगों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही थी. याचिका में कहा गया था कि महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन नहीं हो रहा है, ऐसे में सरकार ही लोगों को विदेश से लेकर आ रही है.