नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में नोटिस जारी किया है. अदालत 22 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी. राहुल को ये नोटिस उनके बयान 'चौकीदार चोर है' पर जारी किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हम यह स्पष्ट करते हैं कि राहुल गांधी ने इस अदालत का नाम ले कर राफेल सौदे के बारे में मीडिया व जनता में जो कुछ कहा उसे गलत तरीके से पेश किया.
आपको बता दें, राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर की थी. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' का बयान दिया था. इतना ही नहीं राहुल अक्सर अपने बयानों और भाषणों में भी इसका उपयोग करते आए हैं.