दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तलाक नोटिस के खिलाफ SC पहुंची मुस्लिम महिला, याचिका पर नहीं होगा विचार

कोर्ट ने दिल्ली निवासी मुस्लिम महिला याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है. महिला ने उसके पति द्वारा दिए गए तलाक के नोटिस को लेकर नोटिस को चुनौती दी थी. जानें पूरा मामला

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 4, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एक मुस्लिम महिला की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें उसने उसे तलाक के लिए पति की ओर से दिए गए नोटिस को चुनौती दी थी.

न्यायालय ने कहा है कि वो इस मामले में रिट याचिका पर विचार नहीं कर सकता है. न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना ने इस टिप्पणी के साथ ही मुस्लिम महिला की याचिका का निबटारा कर दिया.

पीठ ने कहा कि इस न्यायालय में तलाक के नोटिस को चुनौती नहीं दी जा सकती. न्यायालय ने उसे राहत के लिए उचित मंच पर जाने की छूट दे दी.

महिला के वकील एम एम कश्यप ने कहा कि पर्सनल लॉ के तहत तलाक-ए-अहसन की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.

पीठ ने कहा कि वह याचिका के गुण-दोष में नहीं जा सकती है और याचिकाकर्ता को उचित मंच पर जाना चाहिए.

पढ़ें - सुनें, आरिफ मोहम्मद खान ने तीन तलाक़ बिल पर राजीव गांधी के बारे में क्या कहा

बता दें कि दिल्ली निवासी इस महिला का दावा है कि वह इस व्यक्ति के साथ उसका 22 फरवरी, 2009 को मुस्लिम रीतियों से विवाह हुआ था और इस समय उसके नौ और छह साल के दो बच्चे हैं.

महिला ने इस तरह की नोटिस देने के लिये पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया था. पति ने पहला नोटिस 25 मार्च को और दूसरा नोटिस सात मई को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details