दिल्ली

delhi

CRPF के 23 शहीदों का बकाया कर्ज माफ, एसबीआई ने लिया फैसला

By

Published : Feb 18, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 9:57 AM IST

एसबीआई बैंक ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के बकाया कर्ज को माफ करने की घोषणा की. बीते हफ्ते आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे.

डिजाइन फोटो.

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के बकाया कर्ज को माफ करने की आज घोषणा की. पिछले सप्ताह आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये और पांच जख्मी हुए.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में कहा, ‘इनमें से 23 सीआरपीएफ कर्मियों ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का निर्णय किया है.’ सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे. उनका वेतन एसबीआई में आता था. इन खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षा कर्मियों को 30-30 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराता है.

पुलवामा के मास्टरमाइंड ने YSMS का किया था उपयोग, ट्रैक करना मुश्किल

बैंक ने कहा कि वह शहीद जवानों के आश्रितों को बीमा राशि यथाशीघ्र जारी करने को लेकर कदम उठा रहा है.

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिये खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है. एसबीआई ने उन परिवारों को राहत देने के लिये छोटा सा कदम उठाया है जिन्होंने अपनों को खोया है.

बैंक ने भारत के वीरों के लिये यूपीआई भी बनाया ताकि लोग उनकी मदद के लिये आसानी से योगदान दे सके.

Last Updated : Feb 19, 2019, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details