दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हज समिति के सीईओ बोले- हज यात्रा को लेकर सऊदी सरकार ने कुछ नहीं बताया

हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मसूद अहमद खान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हज यात्रा पर सऊदी सरकार का अभी तक कोई बयान नहीं आया है. साथ ही जो लोग हज यात्रा में नहीं जाना चाहते उना पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.

By

Published : Jun 7, 2020, 12:40 AM IST

haj
सांकेतिक चित्र

मुंबई : हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मसूद अहमद खान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में व्याप्त अनिश्चितता के बीच जो श्रद्धालु वर्ष 2020 के लिये अपनी हज यात्रा रद करना चाहते हैं, उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.

हज कमेटी ऑफ इंडिया एक सांविधिक संस्था है, जो संसद के एक अधिनियम से बनी है और यह केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हिस्से के रूप में काम करता है.

इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि तैयारियों के लिये सिर्फ कुछ हफ्ते ही बचे हैं और हज यात्रा के लिये सऊदी अरब के अधिकारियों से कोई संचार नहीं हुआ है.

खान ने कहा कि हज 2020 होने की बहुत कम गुंजाइश है. यहां तक कि जिन्होंने यात्रा रद करने की अर्जी नहीं दी है, उन्हें भी पूरा पैसा वापस मिलेगा.

आठ जून को धार्मिक स्थान खुलने के बाद भी वहां नहीं जाएंगे 58 फीसदी लोग

हज कमेटी के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारत से करीब दो लाख लोग हज यात्रा के लिये सऊदी अरब जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details